Dhanbad News : बासुदेवपुर इलाके से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में लोयाबाद पुलिस ने आरोपी युवक और किशोरी को बरामद कर लिया है. दोनों ने बताया कि वे लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं. इसलिए दोनों ने भागकर मुंबई में शादी कर ली है. पुलिस के दबाव में दोनों लोयाबाद थाना पहुंचे, जहां से युवक को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया और किशोरी का मेडिकल करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि 20 जून को एक महिला ने कतरास के एक युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत लोयाबाद थाने में की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की. पुलिस से की शिकायत में महिला ने बताया था कि 20 जून की सुबह तीन बजे उसकी पुत्री को कतरास का एक युवक भगा कर ले गया. पुत्री को भगाने में युवक की मां और मामा पर भी सहयोग का आरोप है. किशोरी अपने साथ घर में रखा मंगलसूत्र, बाली, नथुनी और 15 हजार रु नगद लेकर गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें