कोलाकुसमा में प्रेम विवाह के बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. सोमवार की शाम काली मंदिर के पास हुई मारपीट की घटना से लड़का पक्ष के पांच लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि कोलाकुसमा निवासी गौतम धीवर (21) ने हाल ही में कृपा धीवर (18) के साथ भागकर शादी की थी. सोमवार को शादी की खुशी में गौतम ने अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को घर पर पार्टी दी. पार्टी के बाद गौतम काली मंदिर के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठा था, तभी लड़की का भाई हीरा धीवर वहां पहुंचा और गाली-ग्लौज करते हुए गौतम को जान से मारने की धमकी देने लगा. गौतम के अनुसार हीरा ने फोन कर अपने अन्य परिजनों को बुलाया और थोड़ी ही देर में उसकी मां, पिता समेत कई लोग वहां पहुंच गये. इसके बाद उन्होंने गौतम व उसके साथ मौजूद दिलीप धीवर, धयामान धीवर, अशोक धीवर और ममता देवी पर हमला कर दिया. गौतम ने बताया कि मारपीट में हीरा धीवर, कांता धीवर, मणिकचंद धीवर, कृष्णा धीवर, तितली धीवर और मिठू धीवर शामिल थे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक उपचार एसएनएमएमसीएच में कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें