Dhanbad News : बस्ताकोला देवप्रभा आउटसोर्सिंग में मजदूर समस्याओं को लेकर जश्रसं का चल रहा आंदोलन तीसरे दिन शनिवार को बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में वार्ता के बाद समाप्त हो गया. इस दौरान प्रबंधन ने सात दिनों का समय लेते हुए सभी समस्याओं का निराकरण करने की बात कही. इधर जश्रसं नेताओं ने कहा कि अगर प्रबंधन ने समस्याओं को दूर नहीं किया, तो एक बार फिर आउटसोर्सिंग का कार्य ठप कर दिया जायेगा. बता दें कि बकाया भुगतान, रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर जश्रसं के बैनर तले मजदूरों ने दो दिन तक आउटसोर्सिंग का काम ठप कर दिया था. वार्ता में प्रबंधन की ओर से बस्ताकोला महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा, एजीएम एके शर्मा, बस्ताकोला कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अजय कुमार व जश्रसं की ओर से संयुक्त महामंत्री, केडी पांडेय, सेलो पासवान, प्रेम गोप व पप्पू पासवान आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें