Dhanbad News: पहलगाम में आतंकी हमला के बाद कश्मीर की बुकिंग कैंसिल कराने लगे लोग

पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद सैर-सपाटे के लिए की गयी जम्मू और कश्मीर की बुकिंग रद्द होने लगी है. धनबाद के दर्जनों परिवारों ने अपनी बुकिंग रद्द करायी है.

By ASHOK KUMAR | April 24, 2025 2:11 AM
feature

धनबाद.

पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद सैर-सपाटे के लिए की गयी जम्मू और कश्मीर की बुकिंग रद्द होने लगी है. धनबाद के दर्जनों परिवारों ने अपनी बुकिंग रद्द करायी है. विकल्प के रूप में लोग हिमाचल या नार्थ ईस्ट के लिए बुकिंग करा रहे हैं. धनबाद में ऑस्कर, मेक माई ट्रिप, गोइबिबो, यात्रा डॉट कॉम, धनबाद टूर एंड ट्रेवल्स, श्री श्याम ट्रेवल्स आदि ट्रेवल्स एजेंसी हैं. श्री श्याम ट्रेवल्स एजेंसी से पांच परिवारों ने कश्मीर की बुकिंग कैंसिल करायी है. श्री श्याम ट्रेवल्स एजेंसी के भरत अखेरामका का कहना है कि आतंकी हमले में पहली बार टूरिस्ट को निशाना बनाया है. ऐसे में जिन लोगों ने कश्मीर की बुकिंग करायी थी, वे बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं. अब तक पांच परिवारों ने बुकिंग कैंसिल करा दी है. कश्मीर की जगह लोग हिमाचल या नार्थ ईस्ट में बुकिंग करा रहे हैं.

मई के पहले सप्ताह में थी अधिक बुकिंग

मई में गर्मी की छुट्टी होती है. ऐसे में मई के पहले सप्ताह में कश्मीर टूर के लिए अधिक बुकिंग थी. अब बुकिंग कैंसिल होने से ट्रैवल एजेंसियों व पर्यटकों दोनों को परेशानी हो रही है.

कश्मीर घूमने गये थे धनबाद के चार परिवार, आज लौटेंगे

धनबाद के व्यवसायी सज्जन गोयल, दीपक भूवानियां, अजय चौधरी व गुड्डू जी अपने परिवार के साथ चार दिन पहले कश्मीर घूमने गये थे. मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमला के दौरान वे लोग कश्मीर में ही थे. सज्जन गोयल के बेटे राहुल गोयल ने बताया कि पहली बार आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है. न्यूज सुनने के बाद काफी डर गये थे. पापा से मोबाइल पर बात हुई है. सभी सुरक्षित हैं और गुरुवार को श्री नगर एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से लौट रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version