Dhanbad News: आंदोलन के बाद झरिया में बिजली व्यवस्था में आयी सुधार, फिर भी चार घंटे बाधित
Dhanbad News: आंदोलन के बाद झरिया में बिजली व्यवस्था में आयी सुधार, फिर भी चार घंटे बाधित
By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 26, 2025 1:03 AM
Dhanbad News: झरिया विद्युत प्रमंडल द्वारा झरिया शहर में लगे तीन फीडर क्षेत्रों में हल्की फॉल्ट को छोड़कर बिजली आपूर्ति होती रही. इधर, बिजली विभाग के अधिकारियों के रवैये से क्षुब्ध झरिया के विभिन्न संगठन के अधिकारियों ने गुरुवार को झरिया कपड़ा पट्टी में अपने प्रतिष्ठानों में ब्लैकआउट कर अपना रोष प्रगट किया था. उसके बाद शुक्रवार को लोकल स्तर पर फॉल्ट ठीक कर बिजली बहाल की गयी.
शाम के बाद आयी लाइन
शुक्रवार सुबह से शाम तक करीब चार घंटे बिजली बाधित रही. इसके बाद बिजली आपूर्ति लगातार रही. डीवीसी द्वारा बिजली कट नहीं किया गया. झरिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता स्वरूप कुमार बक्शी का कहना है कि गर्मी के कारण लोड बढ़ा है. बिजली आपूर्ति निरंतर करने के लिए जहां-तहां ट्रांसफार्मर से लोड को बांटा जा रहा है, ताकि बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न नहीं हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .