dhanbadnews: 18 से एक सप्ताह के लिए बंद रहेगा कृषि बाजार
विधानसभा चुनाव को लेकर 18 नवंबर से एक सप्ताह के लिए कृषि बाजार समिति में कारोबार ठप रहेगा. हालांकि इस दौरान कुर्मीडीह में फल मंडी लगेगी.
By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 1:00 AM
धनबाद.
18 नवंबर से एक सप्ताह के लिए कृषि बाजार समिति में कारोबार ठप रहेगा. 23 नवंबर को मतगणना के बाद दूसरे दिन 24 नवंबर को बाजार समिति खुलेगा. इस दौरान बाजार समिति में अनाज की आवक ठप रहेगी. हालांकि फल की मंडी बाजार समिति के ठीक पीछे कुर्मीडीह (मेमको मोड़) के पास लगेगी. ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव को लेकर कृषि बाजार समिति प्रांगण में स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. 18 या 19 नवंबर से इवीएम का डिस्पैच होगा. ऐसे में संभवत: 18 नवंबर से 24 नवंबर तक बाजार समिति का कारोबार ठप रहेगा. जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के महासचिव विकास कंधवे ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हम सभी व्यवसायी भरपूर सहयोग कर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है कि किस तिथि से बाजार समिति बंद होगी. 18 या 19 नवंबर से बाजार समिति में कारोबार ठप रहेगा. 24 नवंबर से बाजार समिति फिर से गुलजार हो जायेगी. फल का कारोबार कच्चा है. ऐसे में फल मंडी कुर्मीडीह, मेमको मोड़ के पास लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .