एके राय स्मारक समिति की बैठक रविवार को एलसी रोड हीरापुर में समिति के अध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू की अध्यक्षता में हुई. इसमें एके राय की जयंती 15 जून को उनकी प्रतिमा के अनावरण का निर्णय लिया गया.
By ASHOK KUMAR | June 2, 2025 1:38 AM
धनबाद.
एके राय स्मारक समिति की बैठक रविवार को एलसी रोड हीरापुर में समिति के अध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू की अध्यक्षता में हुई. इसमें भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व विधायक आनंद महतो उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि एके राय की जयंती 15 जून को है. इस अवसर पर नूतनडीह केंद्रीय अस्पताल के सामने एके राय की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एके राय अंतिम सांस तक गरीब, आदिवासी, शोषित वंचित लोगों के हक की लड़ाई लड़ते रहे. अपने जीवन काल में कभी भी उन्होंने सिद्धांत से समझौता नहीं किया. उनके विचारों व सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचने की जरूरत है. बैठक में समिति के सचिव सत्यनारायण कुमार, आनंदमयी पाल, माले जिला सचिव बिंदा पासवान, सुभाष चटर्जी, सम्राट चौधरी, राणा चट्टराज, आरपी महतो, अजय महतो, कल्याण घोषाल, हिमांशु मंडल, जयदीप बनर्जी, विश्वजीत राय, रघुनाथ राय, भूषण महतो, चंदन भूमिहार, राजेश बेरवा, करण पासवान, संजय पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .