Dhanbad News : नूतनडीह मोड़ में हुआ पूर्व सांसद एके राय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

बोले वक्ता-मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई में भुलाया नहीं जा सकता एके राय का योगदान

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 16, 2025 1:26 AM
an image

धनबाद के सेंट्रल अस्पताल के पास पूर्व एके राय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण सीपीआइ (एमएल) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और पूर्व विधायक आनंद महतो ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा व पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. एके राय स्मारक समिति की ओर से रविवार को जगजीवन नगर मोड़ के समीप आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने की. एके राय द्वारा दिया गया स्लोगन ””खटने वाला खायेगा, लूटने वाला जायेगा, नया समाज आयेगा”” को याद दिलाते हुए संकल्प सभा का उद्घाटन पूर्व विधायक व स्मारक समिति के संरक्षक आंनद महतो ने किया. कार्यक्रम में कोलकाता से आये एके राय के छोटे भाई तापस राय भी शामिल हुए.

सादगी भरा था एके राय का जीवन :

इन्होंने भी किया संबोधित :

झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के रामकृष्णा सिंह, काशी नाथ चटर्जी, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, रेखा मंडल, निरसा विधायक अरुप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने संबोधित किया. धन्यवाद स्मारक समिति के सचिव सत्यनारायण कुमार ने किया.

ये थे मौजूद :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version