धनबाद के सेंट्रल अस्पताल के पास पूर्व एके राय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण सीपीआइ (एमएल) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और पूर्व विधायक आनंद महतो ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा व पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. एके राय स्मारक समिति की ओर से रविवार को जगजीवन नगर मोड़ के समीप आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने की. एके राय द्वारा दिया गया स्लोगन ””खटने वाला खायेगा, लूटने वाला जायेगा, नया समाज आयेगा”” को याद दिलाते हुए संकल्प सभा का उद्घाटन पूर्व विधायक व स्मारक समिति के संरक्षक आंनद महतो ने किया. कार्यक्रम में कोलकाता से आये एके राय के छोटे भाई तापस राय भी शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें