धनबाद जिले में पारंपरिक सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “अखरा ” निर्माण की योजना को पूरा करने की दिशा में प्रयास तेज हो गये हैं. इस संबंध में जिला खेल सह सांस्कृतिक नोडल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने अपर समाहर्ता को एक पत्र लिखकर लगभग एक एकड़ भूमि के चयन व प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. नोडल पदाधिकारी श्री लोहरा ने बताया कि झारखंड सरकार के निर्देशों के अनुसार राज्य के सभी जिलों में “अखरा ” का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए भूमि चयन कर संबंधित प्रतिवेदन विभाग व निदेशालय को भेजना है. भूमि के चयन के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों से राय लेकर अखरा स्थल की उपयोगिता व श्रेणी निर्धारण का भी प्रतिवेदन निदेशालय को देना है.
संबंधित खबर
और खबरें