Dhanbad News: एकेडब्ल्युएमसी के डंपर ऑपरेटरों ने कई समस्याओं लेकर शुक्रवार को बिजखामसं केंद्रीय सचिव छोटू सिंह के नेतृत्व में कोलियरी कार्यालय में प्रबंधक जयंत कुमार के साथ वार्ता की. वार्ता में ऑपरेटर व संघ के लोगों ने कहा कि ऑपरेटर को बिना गाड़ी बुक किये ही डीजल चोरी के आरोप में चार्जशीट दिया जा रहा है. कोलियरी में कोयला का उत्पादन बढ़ाने, कर्मियों को बरसात के पूर्व जूता देने आदि समस्याओं को प्रबंधक के समक्ष रखा गया. उसपर प्रबंधक ने सकारात्मक आश्वासन दिया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक नीतीश कुमार, अभियंता बीके महतो, यूनियन की ओर से संजय ठाकुर, कमल हरिजन, अजय चौहान, बीबी दास, बिनोद बेलदार, महबूब अंसारी, रियाज अंसारी, शमशुल अंसारी, संजीत सिंह, मोहन प्रसाद, आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें