Dhanbad News : एमपीएल में हाइवा मालिकों व ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के बीच भाड़ा को ले वार्ता

Dhanbad News : एमपीएल में हाइवा मालिकों व ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के बीच भाड़ा को ले वार्ता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 23, 2025 2:10 AM
feature

Dhanbad News : स्थानीय हाइवा एसोसिएशन कार्यालय में अध्यक्ष लालू ओझा सहित संगठन से जुड़े वाहन मालिकों के साथ गुरुवार को एमपीएल के अधीनस्थ ट्रांसपोर्टिंग कंपनी श्री साईं लॉजिस्टिक के प्रतिनिधियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता हुई. निरसा कांटा स्थित कार्यालय में कंपनी प्रबंधन की ओर से सुरेश सिंह, उपेंद्र सिंह तथा विक्की सिंह मौजूद थे. इस दौरान ऐना कोलियरी तथा अलकुसा कोलियरी की भाड़ा संबंधी वार्ता हुई. उसमें अलकुसा कोलियरी में 469 रुपया प्रति टन भाड़ा तय किया गया. यह भाड़ा माह सितंबर 2024 से डीजल के अनुसार दिया जायेगा. ऐना कोलियरी में 0.64 पैसा प्रति टन जो भाड़ा कम दिया गया है. वह भी एक माह के अंदर भुगतान कर दिया जायेगा. बैठक में कुंज बिहारी मिश्रा, दुर्गा चरण मंडल, मो शहजाद, अजय चौरसिया, कमल कुमार मंडल, गोपाल गोराईं, सुभाष कुमार बर्नवाल, मो. अफरोज, मो. परवेज आलम, मो. जावेद, सुमित जायसवाल, हरिवंश पांडेय, संजय साव आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version