Dhanbad News : डी-नोबिली स्कूल सिजुआ कोड़ाडीह में गुरुवार को एल्युमनी एसोसिएशन की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 50 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाइयां दी गयी. वहीं 15 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में कतरास स्थित राय क्लिनिक के संचालक डॉ सोमदत्त, डॉ अरका पर्वो राय, डॉ चयनिका राय आदि शामिल थे. शिविर को सफल बनाने में एल्युमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएस फ्रांसिस, उपाध्यक्ष मनोज खेमका, सचिव सीए रोहित चौधरी, सहसचिव विवेक सहाय, शुभोदीप नंदी, मीठू सिन्हा, कुमारी कीर्ति, श्रीमती पंपा राॅय की भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें