Dhanbad News: नारे तकदीर अल्लाह हुंकार या अली हुसैन के नारों के साथ मुहर्रम के मौके पर रविवार को ताजिया जुलूस निकाला गया. अखाडा दलों के खिलाड़ियाें ने इमामबाड़ा में शस्त्र कला का शानदार प्रदर्शन किया. शाम सात बजे के बाद सभी अखाडा दलों ने अपने उस्तादों के नेतृत्व में झांकी व जुलूस निकाला. उस्तादों व खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया. इस दौरान झरिया ऊपर कुल्ही स्थित मिल्लते इंतेजामिय कमेटी व झरिया थाना शांति समिति ने 25 अखाड़ों के उस्तादों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया. तलवार भी भेंट की. विधि व्यवस्था को लेकर सिटी एसपी ॠतिक श्रीवास्तव, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, झरिया सीओ मनोज कुमार, झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार दलबल के साथ सक्रिय रहे.
संबंधित खबर
और खबरें