बताया वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को 108 एंबुलेंस कर्मियों ने रणधीर वर्मा चौक पर कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इससे पूर्व सदर अस्पताल परिसर से कैंडल मार्च शुरू हुआ. सीएस कार्यालय के समीप भी एंबुलेंस कर्मियों ने प्रदर्शन किया. एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि 24 घंटे एंबुलेंस कर्मी निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं. बावजूद कंपनी समय पर कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं कर रही है. तीन-चार माह का बकाया पहुंच चुका है. पीएफ भी शुरू नहीं किया जा रहा है. बताया कि राज्य समेत जिले में 108 एंबुलेंस के संचालन के लिए बहाल एजेंसी सहयोग फाउंडेशन द्वारा कार्यभार लेने के बाद से ही समस्या बनी हुई है. मांग को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर हैं. कहा कि मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो धनबाद में भी एंबुलेंस चालक हड़ताल पर चले जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें