Dhanbad News : जमुआ पंचायत के मुखिया अर्जुन भुइयां का जाति प्रमाणपत्र निरस्त, बर्खास्तगी की तलवार लटकी

Dhanbad News : जमुआ पंचायत के मुखिया अर्जुन भुइयां का जाति प्रमाणपत्र निरस्त, बर्खास्तगी की तलवार लटकी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 18, 2025 12:26 AM
feature

Dhanbad News : बाघमारा प्रखंड की जमुआ पंचायत के मुखिया अर्जुन भुइयां की परेशानी बढ़ गयी है. अंचल कार्यालय द्वारा जारी जाति प्रमाणपत्र राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया है. अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इस संबंध में आदेश पत्र जिला प्रशासन को भेजा है. अब मुखिया पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गयी है. बताते चलें कि वर्ष 2022 के पंचायत चुनाव में जमुआ से मुखिया पद पर अर्जुन भुइयां निर्वाचित घोषित हुए थे. शिकायतकर्ता संजय दास भी चुनाव लड़े थे. अर्जुन भुइयां के जाति प्रमाण-पत्र काे लेकर संजय दास ने डब्ल्यूपी(सी)-5768/22 दर्ज कराया था. जाति छानबीन समिति के समक्ष मामला विचाराधीन रहा. तीन मई 2023 को पारित न्यायादेश का अनुपालन ससमय नहीं होने पर उन्होंने अवमानना संख्या-725/24 दायर कर दी. संजय दास ने 11 अक्तूबर 2022 को अध्यक्ष जाति छानबीन समिति सह सचिव अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि बाघमारा अंचल के जमुआ पंचायत के चुनाव में आरक्षित मुखिया पद के उम्मीदवार अर्जुन भुइयां ने जाति प्रमाण पत्र विधि के तहत नहीं बनाया है. जाति प्रमाण पत्र नॉमिनेशन आवेदन के साथ समर्पित किया गया है, जो अंचल कार्यालय बाघमारा के पत्रांक-1908 दिनांक 11-4-15 (प्रमाण पत्र संख्या-CST/2106/15/0239दिनांक11-4-15) से निर्गत किया गया है. अर्जुन भुइयां पिता स्व विशुन भुइयां झारखंड राज्य का स्थायी निवासी नहीं हैं. इनका पता पांडे गंगोट, पंचायत पांडे गंगोट, पोस्ट फुलडीह, थाना रूपो, प्रखंड कौवाकोल, जिला नवादा बिहार है.

अंचल अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version