पुटकी.
भागाबांध ओपी क्षेत्र के केंदुआडीह बस्ती की अनीता टुडू ने कठिन संघर्षों के बावजूद झारखंड संयुक्त परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रशासनिक सेवा में स्थान पाया है. मूल रूप से गिरिडीह की रहने वाली अनीता का सफर प्रेरणादायक है. 2022 में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते हुए उन्होंने अधिकारियों का व्यवहार देखा, जिससे प्रेरणा मिली कि अगर व्यवस्था बदलनी है, तो व्यवस्था का हिस्सा बनना होगा. इसके बाद उन्होंने बीडीओ/सीओ बनने का सपना देखा और तैयारी शुरू कर दी. अपने पहले प्रयास में अनीता ने रैंक – 278 ( एसटी ) हासिल किया. अत्यंत गरीब परिवार से आने वाली अनीता की मां तुलसी देवी सब्ज़ी बेचती हैं. वे एक जर्जर मिट्टी के घर में रहती हैं, जिसमें न शौचालय है न पानी की व्यवस्था. बावजूद इसके अनीता ने 2014 में 10वीं में 84%, 12वीं में 69% और स्नातक में भी 69% अंक प्राप्त किये. रांची में रहकर यूट्यूब चैनल “डीएसपी की पाठशाला ” और सेल्फ स्टडी से उन्होंने पहले प्रयास में ही सफलता पाई. डीएसपी विकास श्रीवास्तव की भूमिका उनकी सफलता में अहम रही. अनीता को उसकी नानी, मौसी नमिता व कविता देवी, मामा राम प्रसाद हांसदा, पड़ोसी मनोज सिंह ने आर्थिक व मानसिक सहयोग किया. स्थानीय शिक्षक रंजन प्रसाद महतो, प्रेम महतो ( ग्रामीण ) ने भी अनीता के मनोबल बढाया. अपने परिवार में अनिता दो बहनो में छोटी बहन हैं, जबकि उसके 3 छोटे भाई हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
धनबाद.
सदर अस्पताल में मंगलवार को एक महिला विंध्यवासिनी देवी (45 वर्ष) का हिस्टेरेक्टोमी (गांठ सहित गर्भाशय निकालना) ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति सामान्य है. कार्मिक नगर के मोतीनगर निवासी उक्त महिला के गर्भाशय में गांठ बन गया था. धीरे-धीरे गांठ काफी बड़ा हो गया था. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी. खून की भी कमी हो गई थी. इलाज के लिए उन्होंने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार प्रसाद से संपर्क किया. जांच के बाद डॉ संजीव ने ऑपरेशन की सलाह दी. खून की कमी दूर करने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के दौरान डॉ संजीव कुमार के साथ एनेस्थीसिया की डॉ श्वेता गुंजन, सहायक मधुसूदन मरांडी, रेखा महतो आदि मौजूद थे.अपग्रेड हुआ सदर अस्पताल
डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि उपायुक्त आदित्य रंजन के प्रयास से सदर अस्पताल पहले से काफी अपग्रेड हो चुका है. यहां आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं. ऐसे में मरीजों को बेहतर सुविधा मिलने लगी है. वर्तमान में यहां रोज 650 से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंच रहे हैं. इंडोर भी मरीजों से भरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[post_title] => सदर अस्पताल में महिला का सफल हिस्टेरेक्टोमी ऑपरेशन [post_excerpt] => सदर अस्पताल में मंगलवार को एक महिला विंध्यवासिनी देवी (45 वर्ष) का हिस्टेरेक्टोमी ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. [post_status] => publish [comment_status] => [ping_status] => [post_password] => [post_name] => successful-hysterectomy-operation-in-sadar-hospital [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 01:14:29 [post_modified_gmt] => 2025-08-05 19:44:29 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/successful-hysterectomy-operation-in-sadar-hospital [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [1] => WP_Post Object ( [ID] => 3647736 [post_author] => 4391 [post_date] => 2025-08-06 01:11:24 [post_date_gmt] => 2025-08-05 19:41:24 [post_content] =>धनबाद.
लगातार हाे रही बारिश के कारण बीसीसीएल की कई महत्वपूर्ण कोयला खदानों भर गयी हैं. ऐसे में कंपनी का उत्पादन आधे से भी कम हो गया है. वर्तमान में कंपनी रोज औसतन 70 से 80 हजार टन ही कोयला उत्पादन व डिस्पैच कर पा रही है. स्थिति यह है कि बीसीसीएल का वार्षिक उत्पादन ग्रोथ घट कर 17.22 प्रतिशत व डिस्पैच ग्रोथ 12.2 प्रतिशत निगेटिव हो गया है.बीसीसीएल की समीक्षा बैठक की
इधर कोयला उत्पादन, उत्पादकता व डिस्पैच में सुधार को लेकर कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर बीसीसीएल की समीक्षा बैठक की. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन को उत्पादन में अविलंब सुधार करने और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी जरूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने खदानों से पानी की निकासी के लिए पंप समेत अन्य जरूरी उपाय करने पर जोर दिया, ताकि उत्पादन में बढ़ोतरी सुनिश्चित हो सके. बीसीसीएल के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य अगस्त माह में (1 से 4 अगस्त तक) 0.440 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित था. जिसके मुकाबले कंपनी अबतक महज 0.300 मिलियन टन ही कोयला उत्पादन कर सकी है. वहीं डिस्पैच की बात करें तो 0.440 मिलियन के लक्ष्य के मुकाबले कंपनी 0.322 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. मीटिंग में बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[post_title] => Dhanbad News: उत्पादन में अविलंब सुधार करें बीसीसीएल : कोयला सचिव [post_excerpt] => लगातार हाे रही बारिश के कारण बीसीसीएल की कई महत्वपूर्ण कोयला खदानों भर गयी हैं. ऐसे में कंपनी का उत्पादन आधे से भी कम हो गया है. [post_status] => publish [comment_status] => [ping_status] => [post_password] => [post_name] => bccl-should-improve-production-coal-secretary [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 01:11:24 [post_modified_gmt] => 2025-08-05 19:41:24 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/bccl-should-improve-production-coal-secretary [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [2] => WP_Post Object ( [ID] => 3647735 [post_author] => 4391 [post_date] => 2025-08-06 01:07:58 [post_date_gmt] => 2025-08-05 19:37:58 [post_content] =>धनबाद.
एसएनएमएमसीएच के आइसीयू वार्ड में भर्ती मरीज को रिम्स रेफर करने में हो रही देर को लेकर मंगलवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गिरने से झम्मन सोनकर (50 वर्ष) घायल हो गए थे. इलाज के लिए उन्हें पहले रेलवे अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद एसएनएममसीएच भेज दिया गया. मंगलवार की सुबह चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. दोपहर बाद तक रेफर का कागजात नहीं मिलने से परिजन हंगामा करने लगे.शाम को दिये गये रेफर के कागजात
परिजनों ने बताया कि झम्मन सोनकर पश्चिम बंगाल के नैहाटी के निवासी हैं. धनबाद हेड पोस्ट ऑफिस के पास फल की दुकान लगाते हैं. सोमवार को घर लौटने के क्रम में धनबाद स्टेशन पर गिर गए. इससे उन्हें गंभीर चोट आयी. आरपीएफ से उन्हें घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार की सुबह परिजन धनबाद पहुंचे. बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से सुबह से शाम हो गयी, लेकिन उन्हें रेफर का कागजात नहीं दिया जा रहा था. परिजनों के विरोध के बाद मंगलवार की शाम रेफर का कागजात मरीज के परिजनों को दिया गया. इसके बाद निजी एंबुलेंस से मरीज को रिम्स ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[post_title] => Dhanbad News: मरीज को रेफर करने में देरी करने पर परिजनों ने किया हंगामा [post_excerpt] => एसएनएमएमसीएच के आइसीयू वार्ड में भर्ती मरीज को रिम्स रेफर करने में हो रही देर को लेकर मंगलवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. [post_status] => publish [comment_status] => [ping_status] => [post_password] => [post_name] => there-was-a-ruckus-over-the-delay-in-referring-the-patient [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 01:07:58 [post_modified_gmt] => 2025-08-05 19:37:58 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/there-was-a-ruckus-over-the-delay-in-referring-the-patient [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [3] => WP_Post Object ( [ID] => 3647682 [post_author] => 4391 [post_date] => 2025-08-06 01:03:01 [post_date_gmt] => 2025-08-05 19:33:01 [post_content] =>धनबाद.
आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने सोमवार को बाल तस्करी का प्रयास विफल कर दिया. टीम ने गाड़ी संख्या 17323 ( वास्को डि गामा एक्सप्रेस ) से चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया. उन्हें काम कराने के लिए कर्नाटक ले जाया जा रहा था.चाइल्ड हेल्प डेस्क धनबाद को मिली सूचना पर हुई कार्रवाई
चाइल्ड हेल्प डेस्क धनबाद को सूचना मिली थी कि ट्रेन के जनरल कोच और बी वन कोच में कुछ नाबालिग बच्चे यात्रा कर रहे हैं, जिन्हें बालश्रम के लिए दक्षिण भारत भेजा जा रहा है. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ पोस्ट धनबाद के नेतृत्व में और चाइल्ड लाइन की टीमों ने प्लेटफार्म संख्या छह पर ट्रेन की संयुक्त जांच की. इस दौरान जनरल कोच से तीन नाबालिग लड़कों को बरामद किया गया. इस दौरान ट्रेन कतरास के लिए रवाना हो गयी. इसके बाद टीम कतरास स्टेशन पहुंची, जहां जनरल कोच से एक और नाबालिग लड़के को रेस्क्यू किया गया.
बिहार-झारखंड से बच्चों को ले जाया जा रहा था कर्नाटक
आरपीएफ ने बताया कि पूछताछ में लड़कों ने बताया कि उन लोगों को काम कराने कर्नाटक ले जाया जा रहा है. रस्क्यू किये गये लड़कों में बिहार के जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र के बाबूडीह निवासी शहबाज अंसारी, बांका जिला के चूरौली निवासी अनीश अंसारी, झारखंड के गोड्डा जिला के बलबड़ा कुठिया निवासी अफताब शेख व गोड्डा के बसंत तराई स्थित मसटिकरी निवासी गुलाम अंसारी शामिल हैं. सभी चारों बच्चों को चाइल्ड लाइन अग्रतर कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[post_title] => Dhanbad News: वास्को डी गामा एक्सप्रेस से चार नाबालिग किये गये रेस्क्यू [post_excerpt] => आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने सोमवार को बाल तस्करी का प्रयास विफल कर दिया. टीम ने गाड़ी संख्या 17323 ( वास्को डि गामा एक्सप्रेस ) से चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया. [post_status] => publish [comment_status] => [ping_status] => [post_password] => [post_name] => four-minors-rescued-from-vasco-da-gama-express [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 01:03:01 [post_modified_gmt] => 2025-08-05 19:33:01 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/four-minors-rescued-from-vasco-da-gama-express [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) )सदर अस्पताल में महिला का सफल हिस्टेरेक्टोमी ऑपरेशन
Dhanbad News: उत्पादन में अविलंब सुधार करें बीसीसीएल : कोयला सचिव
Dhanbad News: मरीज को रेफर करने में देरी करने पर परिजनों ने किया हंगामा
Dhanbad News: वास्को डी गामा एक्सप्रेस से चार नाबालिग किये गये रेस्क्यू