Dhanbad News: तैराकी में अंकित, प्रतीका, आलिशा, माधव का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Dhanbad News: सबलपुर स्थित ब्लू लगून स्विमिंग क्लब में हुई प्रतियोगिता

By OM PRAKASH RAWANI | June 12, 2025 1:39 AM
feature

Dhanbad News: धनबाद के सबलपुर स्थित ब्लू लगून स्विमिंग क्लब में बुधवार को तैराकी प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन प्रभा वेलनेस सेंटर की निदेशिका रेणु प्रभा ने किया. उन्होंने बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास के लिए तैराकी जैसे खेलों को जरूरी बताया. प्रतियोगिता में 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बालक व बालिका वर्ग के लिए 38 इवेंट्स हुए. रेणु प्रभा ने कहा कि आज के समय में मोबाइल से बाहर आकर खेलों में भाग लेना बच्चों के लिए जरूरी है. बालक वर्ग में अंकित सिंह, सुयश कुमार, माधव अविजया, समर प्रताप सिंह, प्रणव कुमार, अहीद कौसर, जियांस कुमार, अभिमन्यु देव, विराज, कुमार दर्श, देवाश शर्मा, संयम सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर क्लब को गौरवान्वित किया. वहीं बालिका वर्ग में प्रतीका शर्मा, नैना शर्मा, आलिशा कौसर, अवनी बट्टा, गीतिशा सिन्हा, दिव्यानशी सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इंजीनियर अजित कुमार, पूर्व अध्यक्ष धनबाद जिला तैराकी संघ ने बताया कि क्लब में धनबाद ही नहीं, बल्कि निरसा, सिंदरी, बोकारो, मुरी और देवघर जैसे क्षेत्रों से भी बच्चे तैराकी सीखने आते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतियोगी भावना और आत्मविश्वास दोनों बढ़ता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version