Dhanbad News: देर रात तक चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियान
जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार देर रात एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर व्यापक स्तर पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दाैरान स्टेशन रोड पर वाहनों की जांच की गयी.
By ASHOK KUMAR | July 16, 2025 2:10 AM
धनबाद.
जिले में अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मंगलवार देर रात एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर व्यापक स्तर पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान में जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भाग लिया. ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम व धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने संयुक्त रूप से धनबाद रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अभियान चलाया.
स्टेशन परिसर में खड़ी गाड़ियों की हुई जांच
इस दौरान स्टेशन परिसर में खड़ी गाड़ियों की गहन जांच की गयी. वहां मौजूद लोगों से उनके वहां ठहरने का कारण पूछा गया. स्टेशन के आसपास से गुजरने वाली सभी संदिग्ध गाड़ियों को भी रोककर तलाशी ली गयी. बता दें कि पूरे जिले में रातभर चले इस अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें थाने बुलाकर पूछताछ की गई. पुलिस ने कई स्थानों पर चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की जांच की और अपराधियों की संभावित गतिविधियों पर नजर रखी. अभियान का उद्देश्य जिले में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखना और आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव मजबूत करना रहा. पुलिस ने बताया कि इस तरह के औचक जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .