Anti-Drug Campaign Dhanbad: नशा मुक्त समाज बनाने की ओर आदिवासी एकजुट, पूर्वी टुंडी में लिया गया संकल्प

Anti-Drug Campaign Dhanbad: धनबाद के पूर्वी टुंडी में आदिवासी समुदाय के सैंकड़ों लोगों ने समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया. इसे लेकर एक बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता सोनोत संथाल समाज के प्रखंड अध्यक्ष संदीप हांसदा ने की.

By Rupali Das | June 2, 2025 9:42 AM
an image

Anti-Drug Campaign Dhanbad| पूर्वी टुंडी(धनबाद), भगवत: धनबाद के पूर्वी टुंडी में रविवार को नशामुक्त समाज बनाने को लेकर आदिवासी समुदाय के सैंकड़ों लोगों एकसाथ आये. इस दौरान सभी ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है. इसके लिए जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर सोनोत संथाल समाज के प्रखंड अध्यक्ष संदीप हांसदा की अध्यक्षता में उकमा पंचायत के रामकनाली स्कूल मैदान में एक वृहद बैठक आयोजित की गई.

एकजुट होकर करनी होगी नशा मुक्त समाज की परिकल्पना

बता दें कि बैठक में पूर्वी टुंडी के सभी गांवों से मांझी हडाम/ग्राम प्रधान,प्राणिक, परगनैत,नायके,जोकमांझी आदि उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता कर रहे संदीप हांसदा ने कहा कि हम आदिवासियों को नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है. इसके लिए गांव-गांव में जाकर जागरूकता फैलायी जायेगी. सभी को एकजुट होकर नशा मुक्त समाज की परिकल्पना करनी होगी. ताकि हमारा जीवन स्तर सुधर सके.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

युवाओं को आना होगा आगे

संदीप हांसदा ने कहा कि नशा मुक्ति से न केवल शरीर स्वस्थ होगा बल्कि समाज भी सशक्त होगा. नशे के कारण हमारे समाज के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है, बहु-बेटियां सुरक्षित नहीं महसूस कर पाती हैं, समाज बाल-विवाह की ओर चला जाता है. इसके साथ ही सामाजिक और आर्थिक रूप से भी आदिवासी समाज कमजोर हो जाता है. उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए खासकर युवाओं को आगे आना होगा और इसके लिए अभियान चलाना होगा.

इसे भी पढ़ें Deoghar News : बिजली विभाग ने शुरू की मेले की तैयारी, बदले जायेंगे नंगे तार, लगेंगे स्मार्ट मीटर

नशामुक्त समाज बनाने का लिया संकल्प

प्रखंड अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमें इस दिशा में जागरूकता फैलाने और एकजुट होकर काम करने की जरूरत है ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके. हम आदिवासी समुदाय की महिलाओं को भी हडि़या-दारु नहीं बनाने की अपील करेंगे. दर्जनों गांवों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने नशामुक्त समाज के निर्माण करने का संकल्प लिया. इस मौके पर आनंद कुमार सोरेन,बोदीनाथ बेसरा,सुकूराम बास्की,संतोष मुर्मू,महेंद्र मरांडी,रामकुमार मरांडी,ओपिलाल सोरेन,शिवराम प्रसाद हांसदा,के सहित कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

Accident in Kharsawan: खरसावां में ट्रैक्टर की टक्कर से 2 चचेरे भाइयों की मौत, ऐसे हुई दुर्घटना

नारी सशक्तिकरण की पहचान बनीं मधुबाला, ट्रैक्टर का स्टेयरिंग थाम पेश की मिसाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version