Dhanbad News: राजनीतिक पार्टियां हर बूथ में नियुक्त करें एजेंट : उपायुक्त

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की.

By ASHOK KUMAR | March 20, 2025 1:45 AM
feature

धनबाद.

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि बूथ बदलने, बिल्डिंग की स्थिति, मतदान केंद्र में कम वोटिंग प्रतिशत, नये वोटर कार्ड का डिस्ट्रीब्यूशन, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर इत्यादि से संबंधित कोई भी शंका, शिकायत या सुझाव लिखित में प्रशासन को दें. प्रशासन उसका समाधान करेगा.

जिनका नाम छूटा, उसे प्रशासन के संज्ञान में लायें

इस दौरान उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हर मतदान केंद्र में बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने, मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की ठीक से जांच करने, यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया हो, तो उसे प्रशासन के संज्ञान में लाने की अपील की. यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि स्पेशल समरी रिवीजन (एसएसआर) के तहत 18 वर्ष के होने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ जायें. मतदाता सूची से नाम हटाने में सतर्क रहने की बात कही. उपायुक्त ने युवा मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने व शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा. बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव भी दिये. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, डीएसओ प्रदीप कुमार शुक्ला के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुकेश सिंह, भाजपा के नरेंद्र त्रिवेदी, कांग्रेस से अरविंद कुमार सैनी, आजसू से रतिलाल महतो, आम आदमी पार्टी से नीतीश कुमार गुप्ता व राजेश कुमार, बहुजन समाज पार्टी से अभय कुमार, राष्ट्रीय जनता दल से प्रदीप पाल, सीपीएम के हरे कृष्णा निषाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version