Dhanbad News : कालूबथान ओपी क्षेत्र के डुमरिया केलियासोल सड़क पर रविवार की देर रात मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को हजारों रुपया की अवैध शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम डुमरिया निवासी तापस साधु बताया. पूछताछ में उसने कहा कि यह शराब पश्चिम बंगाल से लाकर विभिन्न क्षेत्रों में बेचते हैं. पुलिस पकड़ी गयी शराब में बीयर 650 एमएल 12 बोतल, व अन्य शराब 32 बोतल शराब व बाइक को ओपी ले आयी. सोमवार को तापस साधु को धनबाद न्यायालय भेज दिया गया. छापेमारी में आपी प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा, दुबराज मोहली सहित पुलिस बल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें