Dhanbad News : निरसा विधायक एवं जेबीसीसीआइ सदस्य अरूप चटर्जी ने गुरुवार को बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्णा रमैया से धनबाद स्थित उनके कार्यालय में वार्ता की. विधायक श्री चटर्जी ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया. उसमें शिक्षित कर्मियों को सामान्य सहायक को योग्यतानुसार सम्मानजनक दायित्व आवंटित करने व अनुकंपा से संबंधित लंबित फाइलों के जल्द निस्तारण करने की मांग की. श्री रमैया ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया. मौके पर महाप्रबंधक(पी एंडआइआर) और महाप्रबंधक (इएमपीएल) भी उपस्थिति थे.
संबंधित खबर
और खबरें