राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकडा ने मंगलवार को धनबाद समाहरणालय सभागार में सभी जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक सुरक्षा उपाय, कल्याण और विकास योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित समीक्षा बैठक की. डॉ लकड़ा ने धनबाद उपायुक्त को जिले के गरीब छात्र-छात्राओं के लिए जेपीएससी व यूपीएससी की नि:शुल्क तैयारी करने का निर्देश दिया. कहा कि 10वीं व 12वीं के जिला टॉपरों की सूची बनाकर उन बच्चों से प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की नि:शुल्क की तैयारी करायें. कोई भी विद्यार्थी पैसे के अभाव में पढ़ाई ना छोड़े इसका ध्यान रखें. उन्होंने एसएसपी को संवैधानिक सुरक्षा उपाय पर जोर देने व आपराधिक मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस दौरान डॉ लकड़ा ने तोपचांची प्रखंड के चलकरी गांव में स्थित पीजीटीवी परिवारों को बिजली, पानी, मकान, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा, गांव तक पहुंच पथ, आंगनबाड़ी केंद्र, खाद्यान्न आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही छूटे हुए लाभुकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने व कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया है. कहा कि जो भी बच्चे स्कूल ड्रॉपआउट हो चुके हैं, उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को अधिक से अधिक लाभुकों को वन पट्टा देने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन, डीडीसी सादात अनवर के अलावा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें