Dhanbad News: धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत प्रखंड कल्याण विभाग, टुंडी द्वारा कोलहर पंचायत मुख्यालय एवं पूरनाडीह पंचायत के चकमानपुर में कैम्प का आयोजन किया गया. बारिश के बीच लोगों का कैंप में आना जारी रहा. विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय, अंचल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद एवं कोल्हर मुखिया विजय मंडल, पंचायत सचिव कौशल्या देवी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने विभिन्न लाभुकों के बीच धोती साड़ी, पेंशन प्रमाण पत्र, जाॅब कार्ड आदि परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर विभिन्न विभाग के कर्मियों के अलावा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार सौरभ, पर्यवेक्षिका सुनीता मरांडी, रोजगार सेवक विकास पांडेय, विधायक प्रतिनिधि फूलचंद किस्कू, जेएमएम नेता कामेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें