Vishwakarma Puja से पहले ऑटो बाजार गुलजार, पसंदीदा मॉडल की बुकिंग के लिए लगी लंबी कतार

विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाइक और कार ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों को कुछ मॉडल की गाड़ियों बेहद पसंद आ रही हैं जिस वजह से उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है.

By Kunal Kishore | September 16, 2024 2:07 PM
an image

Vishwakarma Puja को लेकर ऑटो बाजार में तेजी आ गयी है. त्योहार को लेकर फोर व टू व्हीलर गाड़ियों की अच्छी बुकिंग हुई है. 15 सितंबर तक लगभग 860 टू व्हीलर व 325 फोर व्हीलर की बुकिंग हो चुकी है. बुकिंग अभी भी चल रही है. 17 सितंबर तक कुछ और गाड़ियों की भी डिलेवरी दी जायेगी. इधर ऑटोमोबाइल कंपनियां भी तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रही हैं. कोई एक्सचेंज ऑफर तो कोई फ्री एसेसरीज तो कोई विशेष डिस्काउंट दे रहे हैं.

इन मॉडल के लिए ग्राहकों को करनी पड़ रहा इंतजार

ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुछ मॉडल की लंबी वेटिंग चल रही है. मारुति की ग्रांड विटारा, एक्सक्रॉस की खूब मांग है. वहीं डिजायर, अर्टिका, बोलेनो की अच्छी बुकिंग है. हुंडई की क्रेटा, वेन्यू की खूब डिमांड है. इसके अलावा एक्सटर आदि मॉडल की भी बुकिंग है. महिंद्रा की एक्सयूवी थ्री एक्सो के विभिन्न मॉडल की दो से छह माह की वेटिंग है. स्कॉर्पियो एन की अच्छी डिमांड है. टोयटा की इनोवा, फॉरच्यूनर व हाईक्रॉस की खूब मांग है. इसके अलावा टाटा, रिनॉल्ट व कीया के वाहनों की भी अच्छी डिमांड है.

इन वाहनों की हुई बुकिंग

टू व्हीलर की बुकिंग : हीरो : 150, होंडा : 280, टीवीएस : 250, बजाज : 180नोट : इनफिल्ड व बैटरी गाड़ियों की भी अच्छी बुकिंग है.

फोर व्हीलर : मारुति : 125, महिंद्रा : 100, हुंडई : 70, टोयटा : 30नोट : रिनॉल्ट व कीया की अच्छी बुकिंग है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version