Dhanbad News: अग्नि सुरक्षा को लेकर समाज में जागरूकता बेहद जरूरी : डीसी

Dhanbad News: उपायुक्त व एसएसपी ने लगाया अग्निशमन सेवा सप्ताह का बैच

By MANOJ KUMAR | April 17, 2025 2:23 AM
an image

Dhanbad News: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा से मुलाकात कर अग्निशमन सेवा सप्ताह का बैच लगाया. साथ ही उन्होंने एसएसपी एचपी जनार्दनन से भी उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर बैच लगाया. मौके पर उपायुक्त ने अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने अग्निशमन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए अग्निकांड से बचाव के तौर-तरीकों से आम लोगों को जागरूक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 14 से 20 अप्रैल तक राज्य में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. उद्देश्य है कि लोगों को यह जागरूक किया जा सके कि आग लग जाने पर उस पर कैसे काबू किया जाए. साथ ही सुरक्षा का क्या मानक होना चाहिए आदि बातों की जानकारी दी जाये. इसके अलावा वर्तमान में मौसम बहुत गर्म है, ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही से बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ऐसे में सावधानी जरूरी है, ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में जान-माल का नुकसान नहीं होने पाये.

बिजली से होनेवाली आगजनी से बचाव के लिए बरतें सावधानियां

-आइएसआइ प्रमाणित उपकरणों का ही प्रयोग करें.

-एक उपकरण के लिए एक ही सॉकेट का प्रयोग करें.

-फ्यूज और स्विच को धातु के बॉक्स के ऊपर फिट किया जाना चाहिए, जिससे आग से बेहतर सुरक्षा मिलती है.

-बिजली के तारों को गर्म और भींगी सतहों से दूर रखें.

-लंबे समय के लिए घर को छोड़ कर जाते समय मेन स्विच ऑफ कर दें.

-अस्थायी वायरिंग कभी न कराएं या वायरिंग में जोड़ों को कभी खुला न छोड़ें.

-उपकरणों के कॉड्स को कभी लटका हुआ नहीं रहने दें.

-एक ही प्लग से मल्टी वायर न ले जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version