विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. एलसी रोड स्थित सदर सीएचसी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, एएनएम, सहिया समेत स्कूली बच्चे शामिल हुए. एलसी रोड होते हुए रैली सीएस कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान लोगों को मलेरिया से बचाव व इसके लक्षण की पहचान से संबंधित जानकारी दी गयी. सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि मलेरिया के लक्षणों में ठंड के साथ बुखार, उल्टी, शरीर में दर्द, सिरदर्द तथा चक्कर आना शामिल है. समय पर जांच और इलाज नहीं होने पर यह जानलेवा हो सकता है. बताया कि गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों में मलेरिया का खतरा अधिक होता है. एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल में मलेरिया जांच की सुविधा उपलब्ध है. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, वीवीडी सलाहाकार रमेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें