Dhanbad News : एग्यारकुंड उत्तर पंचायत में अंतरराष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस पर गुरुवार को मुखिया काकुली मुखर्जी एवं पीएलवी नेहा वर्मा के नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र में रैली निकाली गयी. मौके पर भारती कुमारी, पापाई घोष, सुजीत गोराईं, कल्याणी देवी, चाइना दास, कपिल राम, राजू गोराईं, प्रीति साहनी, बाबन गोराईं, संजय बाउरी, मिलू घोष, देवयानी बाउरी, उत्तम रविदास, डीडी गोराईं आदि थे. मवि एग्यारकुंड में नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा, शिक्षक विदन मंडल, कुमारी सोना दास, ज्योति कुमारी, मारुति बाउरी, अपर्णा बाउरी, दुलाली बाउरी, चंदना बाउरी, ललिता बाउरी, रेणु देवी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें