एक्सिस बैंक : कोरोना ने रोकी 1.55 करोड़ के फ्रॉड की जांच
एक्सिस बैंक से 1.55 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी की जांच कोरोना के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही है. प्रथम दृष्टया इस मामले से जुड़े सभी संदिग्ध बिहार-झारखंड के बाहर के हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2020 3:50 AM
धनबाद : एक्सिस बैंक से 1.55 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी की जांच कोरोना के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही है. प्रथम दृष्टया इस मामले से जुड़े सभी संदिग्ध बिहार-झारखंड के बाहर के हैं. और अभी दूसरे प्रदेश आने- जाने के लिए न तो कई ट्रेन चल रही है और न ही किसी अन्य साधन की सुविधा है. आशंका जतायी जा रही है कि यदि यही हाल कुछ और दिनों तक रहा तो साइबर अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हो जाएंगे. जिले में पहली बार किसी बैंक की वेबसाइट को हैक कर इतनी बड़ी राशि की निकासी की गयी है.
चेन्नई से नहीं पहुंच सकी टेक्निकल टीम : एक्सिस बैंक का मुख्यालय चेन्नई में है. बैंक की टेक्निकल टीम चेन्नई से ही पूरे सिस्टम व वेबसाइट पर कंट्रोल करती है. साइबर पुलिस ने इस टेक्निकल टीम को बैंक के सर्वर को हैक करने की जांच के लिए पत्र भेज कर बुलाया गया था, लेकिन बैंक की ओर से पुलिस को सूचना दी गयी कि अभी चेन्नई से रांची या पटना के लिए कोई फ्लाइट नहीं है. कोई सीधी ट्रेन भी धनबाद या रांची के लिए नहीं है. ऐसे में कोरोना काल समाप्त होने के बाद ही टेक्निकल टीम धनबाद जाकर जांच कर पायेगी. अब ऐसे में पुलिस कुछ करने की स्थिति में नहीं है.
बैंकों से ली जा चुकी है जानकारी : साइबर पुलिस इस मामले में बैंक से जितनी जानकारी लेनी थी, उसे लगभग ले चुकी है. जिस बैंक के खाते में राशि ट्रांसफर हुई है और उसके बाद उस राशि की कहां से निकासी की गयी है उन सभी का डिटेल साइबर पुलिस के पास मौजूद है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .