Dhanbad News : धनबाद में 24 में से 17 अस्पतालों में आयुष्मान से इलाज बंद
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत धनबाद में निबंधित 24 में से 17 अस्पतालों में इलाज की सुविधा बंद है. वहीं जिन सात अस्पतालों में यह सुविधा चालू हैं, वे समय पर भुगतान नहीं मिलने से गंभीर बीमारियों से संबंधित मरीजों का इलाज इस योजना के तहत नहीं कर रहे हैं.
By ASHOK KUMAR | June 23, 2025 12:19 AM
धनबाद.
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत धनबाद में निबंधित 24 में से 17 अस्पतालों में इलाज की सुविधा बंद है. वहीं जिन सात अस्पतालों में यह सुविधा चालू हैं, वे अस्पताल गंभीर बीमारियों से संबंधित मरीजों का इलाज इस योजना के तहत नहीं कर रहे हैं. जबकि सामान्य बीमारियों का इलाज हो रहा है. आयुष्मान से निबंधित इन अस्पताल संचालकों के अनुसार सरकार द्वारा मरीजों के इलाज के एवज में मिलने वाली राशि के भुगतान में अत्यधिक विलंब होने के कारण, उन्हें बड़ी बीमारियों से संबंधित मरीजों के इलाज की सेवा बंद करनी पड़ी है. ऐसे में मरीज परेशान हैं.
धनबाद नर्सिंग होम ने बंद की डायलिसिस सेवा
आयुष्मान भारत योजना से निबंधित धनबाद नर्सिंग होम प्रबंधन ने हाल ही में इस योजना के तहत मरीजों की डायलिसिस सेवा बंद कर दी है. कारण आयुष्मान के मरीजों का डायलिसिस करने के एवज में सरकार से मिलने वाला पैसा लंबे समय से नहीं मिला है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार एक मरीज का डायलिसिस करने में हजारों रुपये खर्च होते हैं. सरकार द्वारा लंबे समय से राशि का भुगतान नहीं किये जाने से अस्पताल चलाने में परेशानी हो रही है. ऐसे में अस्पताल में डायलिसिस समेत अन्य सेवाएं बंद की गयी है. इसी तरह भुगतान नहीं होने पर अन्य अस्पतालों ने भी गंभीर मरीजों का इलाज बंद कर दिया है.
गड़बड़ी के आरोपों के कारण 17 अस्पतालों में बंद है इलाज
धनबाद में आयुष्मान योजना के तहत निबंधित 24 में 17 अस्पतालाें पर गड़बड़ी का आरोप है. आयुष्मान की नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट (एनएएफयू) आरोपों की जांच कर रही है. मरीजों के इलाज के एवज में इन अस्पतालों को मिलने वाला पैसा रोक दिया गया है. हालांकि, डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी (जिला शिकायत निवारण समिति) द्वारा इनमें से कई अस्पतालों को आरोपों से मुक्त किया गया है. इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के इडी को भेजी गयी है. आयुष्मान के तहत दोबारा से इलाज शुरू करने के लिए इडी स्वीकृति प्रदान करेगी. वर्तमान में जिले में सिर्फ सात अस्पतालों में ही आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज हो रहा है.
इन अस्पतालों में चालू है आयुष्मान से इलाज की सुविधा
इन अस्पतालों में गड़बड़ी की हो रही जांच
तीन लाख से ज्यादा लोगों को नहीं मिल रहा आयुष्मान से इलाज का लाभ
70 वर्ष के बुजुर्गों का भी इलाज बंद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .