धनबाद का बाबूडीह इलाका बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहा है. जर्जर सड़कें, खराब ड्रेनेज व्यवस्था और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बरसात में सड़कों पर जलजमाव हो जाता है, इससे मोहल्ले के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इलाके में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गयी है. इन समस्याओं को लोगों ने बेकारबांध में प्रभात खबर की ओर से रविवार को आयोजित आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने रखी. लोगों ने कहा कि सांडों के कारण कार्मेल और डीनोबली स्कूल जाने वाले बच्चों को रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हैरानी की बात यह है कि इन सभी समस्याओं पर संबंधित विभाग की कोई नजर नहीं है. कार्यक्रम में लोगों ने खुलकर अपनी बातें रखी. इस दौरान समस्याओं के साथ समाधान भी सुझाये.
संबंधित खबर
और खबरें