रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, झारखंड से मुंबई, जम्मूतवी और चंडीगढ़ जाना होगा मुश्किल, 4 स्पेशल ट्रेनें होंगी बंद

Bad news: धनबाद से एलटीटी (मुंबई), जम्मूतवी, भुवनेश्वर और चंडीगढ़ के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने पर अब तक कोई नया आदेश रेलवे की ओर से जारी नहीं हुआ है. इससे यात्रियों में चिंता बढ़ गयी है कि अगर इन ट्रेनों को आगे नहीं चलाया गया, तो उन्हें रेलगाड़ी में भारी भीड़ का सामना करना पड़ेगा.

By Mithilesh Jha | June 22, 2025 7:44 PM
an image

Bad News|Indian Railways News: झारखंड से मुंबई, जम्मूतवी और चंडीगढ़ जाना मुश्किल होने वाला है. खासकर धनबाद के लोगों के लिए. एक झटके में अगर 4 स्पेशल ट्रेनें बंद हो जातीं हैं, तो जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, ओडिशा (भुवनेश्वर) और पंजाब जाने वालों की परेशानी बढ़ जायेगी. धनबाद को भारतीय रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनें दीं थीं. इससे लाखों रुपए का राजस्व मिल रहा है. बावजूद इसके इन ट्रेनों को विस्तार नहीं दिया गया है.

धनबाद के रेल यात्रियों की चिंता बढ़ी

धनबाद से एलटीटी (मुंबई), जम्मूतवी, भुवनेश्वर और चंडीगढ़ के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने पर अब तक कोई नया आदेश रेलवे की ओर से जारी नहीं हुआ है. इससे यात्रियों में चिंता बढ़ गयी है कि अगर इन ट्रेनों को आगे नहीं चलाया गया, तो उन्हें रेलगाड़ी में भारी भीड़ का सामना करना पड़ेगा.

40 लाख रुपए प्रति ट्रिप कमाती है जम्मूतवी स्पेशल

धनबाद से सबसे पहले जम्मूतवी के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हुई थी. बाद में ट्रेन को सप्ताह में दो दिन चलाया जाने लगा. हर ट्रिप में यह ट्रेन करीब 40 लाख रुपए राजस्व अर्जित कर रही है.

एलटीटी स्पेशल ट्रेन की कमाई प्रति ट्रिप 61 हजार

धनबाद से मुंबई के लिए चली स्पेशल ट्रेन प्रति ट्रिप 61 हजार रुपये कमा रही है. धनबाद से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की कमाई प्रति ट्रिप 35 लाख रुपए है. बावजूद इसके इन ट्रेनों के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गरीब रथ की बोगी में चलतीं हैं स्पेशल ट्रेनें

परेशानी की सबसे बड़ी वजह गरीब रथ की बोगियां हैं. धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल और धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन में गरीब रथ की बोगियां लगायी जाती हैं. मुंबई की ट्रेन भी गरीब रथ की बोगी के साथ चली थी. 17 जून से इस ट्रेन की बोगियों को बदलकर एलएचबी कर दिया है.

‘गरीब रथ की बोगियों से चलने वाली ट्रेनें बंद करें’

उधर, 19 जून 2025 को रेलवे बोर्ड ने एक चिट्ठी जारी कर साफ कह दिया कि वो स्पेशल ट्रेनें, जो गरीब रथ की बोगियों से चल रहीं हैं, उन सभी स्पेशल ट्रेनों को तत्काल बंद करें. इसलिए चंडीगढ़ और जम्मूतवी की ट्रेन के फेरे बढ़ने पर सवाल खड़े हो गये हैं.

रेलवे बोर्ड ने नहीं बढ़ाये फेरे, तो बंद हो जायेंगी ट्रेनें

अगर रेलवे ने इन ट्रेनों के फेरे नहीं बढ़ाये, तो जून के अंत तक सभी ट्रेनें बंद हो जायेंगीं. गर्मी छुट्टी और लगन खत्म होने के बावजूद इन ट्रेनों में बुकिंग अच्छी-खासी हो रही है. धनबाद एलटीटी स्पेशल ट्रेन का आखिरी फेरा 24 जून को है. इस ट्रेन की सभी श्रेणियों में अभी वेटिंग चल रही है.

28 जून तक धनबाद-जम्मूतवी में 90 से अधिक वेटिंग

धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 24 और 28 जून को चलेगी. इसका आखिरी फेरा 28 जून को होगा. 24 जून के लिए ट्रेन में 100 से अधिक वेटिंग है, जबकि 28 जून के लिए 90 से अधिक वेटिंग चल रही है. धनबाद-चंडीगढ़ ट्रेन में भी 50 से अधिक वेटिंग है.

नोरूम वाले ट्रेनों के भी नहीं बढ़े फेरे

धनबाद के रास्ते चलने वाली रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल और रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेनों में नोरूम है. बावजूद इसके, अब तक इन दोनों ट्रेनों को विस्तार नहीं दिया गया है. दोनों ट्रेनें जून के अंत तक या जुलाई के पहले सप्ताह तक ही चलेंगी.

इसे भी पढ़ें

72 घंटे की बंदी और आर्थिक नाकेबंदी करके आजसू ने किया था शक्ति प्रदर्शन, सरकार की नाक में कर दिया था दम

Good News: झारखंड की 2 कोयला खदानों से उत्पादन शुरू करेगी कोल इंडिया, लोगों को मिलेंगे रोजगार

झारखंड में सक्रिय साइक्लोन और निम्न दबाव, रांची में जोरदार बारिश-वज्रपात, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

देवघर, पाकुड़ और गोड्डा को छोड़ पूरे झारखंड में झूम के बरसा मानसून, जानें अब तक कितनी हुई बारिश

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version