Dhanbad News : घटवार घटवाल आदिवासी महासभा की बैठक मंगलवार शाम को लिलोरी मंदिर प्रांगण में हुई, जिसमें बाघमारा प्रखंड कमेटी चुनाव किया गया. अध्यक्षता जिला धनबाद अध्यक्ष गोपाल राय ने की व संचालन जिला युवा अध्यक्ष प्रेम कुमार राय ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से बाघमारा प्रखंड समिति में भगतु राय (राजगंज-दलूडीह) को अध्यक्ष, यमुना प्रसाद राय को सचिव, राजू राय को कार्यकारी अध्यक्ष, दिलीप राय को उपाध्यक्ष, सुरेश राय को संगठन मंत्री, चेतू राय को कोषाध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया. बैठक में सहदेव सिंह, सुभाष राय, गोपाल राय, रमेश राय (अधिवक्ता), मनीष राय, राजेश राय, विष्णु राय, मंशु राय, सपन राय, शिशु राय, बीरबल राय, आनंद राय आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें