Dhanbad News : इसीएल मुगमा क्षेत्र में नयी खदान खोलने, बंद पड़ी बराकर इंजीनियरिंग वर्कशॉप को खोलने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर जेबीसीसीआइ सदस्य व विधायक अरूप चटर्जी इसीएल के सीएमडी सतीश झा से सांकतोड़िया स्थित मुख्यालय में बुधवार को वार्ता की. सीएमडी ने आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में मुगमा क्षेत्र में नयी खदानें खोली जायेंगी. वार्ता में आठ सूत्री मांगों पर चर्चा हुई, उसमें सांगामहल प्रोजेक्ट को खोलने, बंद कापासारा को वृहत खदान के रूप में विकसित करने, चापापुर वन खदान व फटका खदान को चालू करने, बराकर इंजीनियरिंग को चालू करने सहित श्रमिकों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गयी. सीएमडी ने आश्वस्त किया कि बराकर इंजीनियरिंग वर्कशॉप को एक डेढ़ माह में चालू कर दिया जायेगा. सांगामहल प्रोजेक्ट को दुर्गापूजा तक चालू करने का भरोसा दिया. कहा कि अन्य प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि बीसीकेयू मुगमा क्षेत्र को विकसित करने के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में काफी ठोस कार्य हो रहा है. कहा कि मुगमा क्षेत्र में नयी खदान खुलने से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा. वार्ता के दौरान इसीएल के डीटी तकनीकी नीलाद्रि राय, यूनियन के रामजी यादव आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें