Dhanbad News: बरमसिया फ्लाइओवर की बैरिकेडिंग टूटी, जाम से परेशानी

बरमसिया फ्लाइओवर की एक साइड की बैरिकेडिंग सोमवार की रात क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे मंगलवार को पूरे दिन यातायात व्यवस्था चरमरा गयी.

By ASHOK KUMAR | June 25, 2025 1:57 AM
an image

धनबाद.

बरमसिया फ्लाइओवर की एक साइड की बैरिकेडिंग सोमवार की रात क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे मंगलवार को पूरे दिन यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. भारी वाहनों की आवाजाही और फ्लाइओवर पर गाड़ियों की लंबी कतार से लोगों को जाम में फंसे रहना पड़ा. फ्लाइओवर की मरम्मत को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर रेलवे और आरसीडी को क्रमशः गार्डवाल और एप्रोच रोड निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके तहत फ्लाइओवर के तीनों ओर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी थी. सोमवार की देर रात एक साइड की बैरिकेडिंग किसी भारी वाहन की टक्कर से टूट गयी. आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि बैरिकेडिंग प्रशासनिक आदेश के तहत लगाया गया था. यदि किसी ने जानबूझकर इसे क्षतिग्रस्त किया है तो उस पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया जाएगा. मंगलवार को रेलवे अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया गया. रेलवे की ओर से आश्वासन मिला है कि रिटर्निंग वाल (गार्डवाल) का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इसके बाद एप्रोच रोड की मरम्मत की जायेगी.

आज फिर से लगायी जायेगी बैरिकेडिंग

प्रशासन की ओर से बताया गया कि बुधवार को उस साइड में फिर से नया बैरिकेडिंग लगाया जाएगा ताकि दोबारा ट्रैफिक बाधित न हो और सुरक्षा बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version