Dhanbad News: बेलगड़िया टाउनशिप में मूलभूत सुविधाएं होंगी सुदृढ़ : आयुक्त

झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार प्रबंध पर्षद की 35वीं बैठक, बोले आयुक्त पवन कुमारअधिकारियों को एसओपी का पालन करने का निर्देश दिया.

By ASHOK KUMAR | March 12, 2025 2:36 AM
feature

धनबाद.

झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) प्रबंध पर्षद की 35वीं बैठक मंगलवार को जेआरडीए अध्यक्ष सह आयुक्त (उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल) पवन कुमार की अध्यक्षता में धनबाद समाहरणालय में हुई. इसमें आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि जेआरडीए के सुचारु कामकाज के लिए प्रबंध पर्षद की त्रैमासिक बैठक नियमित रूप से की जायेगी.

मुआवजा में एसओपी का पालन करने का निर्देश

उन्होंने लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) व नन लीगल टाइटल होल्डर (नन एलटीएच) के शिफ्टिंग, अलॉटमेंट एवं मुआवजा में एसओपी का पालन करने का निर्देश दिया. वहीं बेलगड़िया टाउनशिप में सुरक्षा, पानी, बिजली, सफाई, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन, मेधा डेयरी बूथ व बेलगड़िया टाउनशिप के निवासियों की सुरक्षा के लिए टाउन आउट पोस्ट (टीओपी) स्थापित करने का प्रस्ताव, भूमि हस्तांतरण तथा आवास ऑनरशिप ट्रांसफर में तेजी लाने को कहा. बैठक में आयुक्त ने बेलगड़िया टाउनशिप में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पलानी मोड़ वाया फेज 5 से रानी रोड का चौड़ीकरण व मरम्मत, फेज 1, 2 एवं 3 में नालियों एवं सेप्टिक टैंक की सफाई, सड़क चौड़ीकरण व पेवर ब्लॉक बिछाना, सुलभ शौचालय का निर्माण, पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए पाइपलाइन बिछाने समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की है. बैठक में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, उपायुक्त सह प्रबंध निदेशक जेआरडीए माधवी मिश्रा, डीडीसी सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जेआरडीए प्रभारी सह सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएलओ राम नारायण खलको, डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका, बीसीसीएल के निदेशक (संचालन) संजय सिंह, महाप्रबंधक (झरिया मास्टर प्लान) फुल झा, महाप्रबंधक पर्यावरण राजीव चोपड़ा, क्षेत्रीय प्रबंधक आरआइ- 2 संजीव सिंह, जेआरडीए के सलाहकार डीएन महापात्रा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version