कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों से रिटायर्ड करीब 88 हजार कोलकर्मी कंट्रीब्यूट्री पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम- नन एक्सक्यूटिव (सीपीआरएमएस-एनई) स्कीम के तहत चिकित्सा लाभ ले रहे है. कोल इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें तो सीपीआरएमएस-एनई स्कीम के तहत कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों द्वारा 31 जुलाई तक कुल 87,869 कार्ड जारी किये गये है. इनमें 9466 एकल लाभार्थी कार्डधारी, 78301 कार्डधारी डबल लाभार्थी (यानी पति-पत्नी) तथा 102 कार्डधारी दिव्यांग बच्चें शामिल है. उक्त स्कीम के तहत कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसइसीएल द्वारा सर्वाधिक 21,527 कार्ड जारी किए गये है. जबकि डब्ल्यूसीएल द्वारा 17,841, इसीएल 15,293, बीसीसीएल 11,124 व सीसीएल द्वारा 7,874 कार्ड जारी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें