coal inda : 87,869 सदस्यों को मिल रहा सीपीआरएमएस-एनई स्कीम का लाभ

78301 दंपती, 9466 एकल कार्डधारी व 102 दिव्यांग बच्चें हैं लाभार्थी, एसइसीएल से जारी हुए सर्वाधिक 21,527 कार्ड, बीसीसीएल से रिटायर्ड 11,124 कोलकर्मी हो रहे लाभान्वित

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 2:12 AM
an image

कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों से रिटायर्ड करीब 88 हजार कोलकर्मी कंट्रीब्यूट्री पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम- नन एक्सक्यूटिव (सीपीआरएमएस-एनई) स्कीम के तहत चिकित्सा लाभ ले रहे है. कोल इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें तो सीपीआरएमएस-एनई स्कीम के तहत कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों द्वारा 31 जुलाई तक कुल 87,869 कार्ड जारी किये गये है. इनमें 9466 एकल लाभार्थी कार्डधारी, 78301 कार्डधारी डबल लाभार्थी (यानी पति-पत्नी) तथा 102 कार्डधारी दिव्यांग बच्चें शामिल है. उक्त स्कीम के तहत कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसइसीएल द्वारा सर्वाधिक 21,527 कार्ड जारी किए गये है. जबकि डब्ल्यूसीएल द्वारा 17,841, इसीएल 15,293, बीसीसीएल 11,124 व सीसीएल द्वारा 7,874 कार्ड जारी किया गया है.

वर्तमान कर्मियों की कट रही राशि :

किस कोल कंपनी ने कितने कार्ड जारी किये

बीसीसीएल 11,124इसीएल 15,293

डब्ल्यूसीएल 17,841एमसीएल 6,070

एनइसी 710कोल इंडिया मुख्यालय 2,899

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version