Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) अपनी स्थापना के आठ वर्ष पूरे कर चुका है. 23 मार्च 2017 को विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित गजट का प्रकाशन हुआ था. सीमित संसाधनों के बावजूद बीबीएमकेयू ने शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है. विश्वविद्यालय के छात्रों ने हाल ही में नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय अंतर-विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया. इसके अलावा, राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए कहा कि संसाधनों के सीमित होने के बावजूद बीबीएमकेयू ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. आने वाले वर्षों में संसाधनों के बेहतर उपयोग और नये अवसरों के माध्यम से विश्वविद्यालय को और ऊंचाइयों तक ले जाने की योजना है. उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया है.
संबंधित खबर
और खबरें