Dhanbad News: राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा बीबीएमकेयू

Dhanbad News: बीबीएमकेयू का स्थापना दिवस आज

By MANOJ KUMAR | March 23, 2025 2:35 AM
an image

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) अपनी स्थापना के आठ वर्ष पूरे कर चुका है. 23 मार्च 2017 को विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित गजट का प्रकाशन हुआ था. सीमित संसाधनों के बावजूद बीबीएमकेयू ने शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है. विश्वविद्यालय के छात्रों ने हाल ही में नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय अंतर-विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया. इसके अलावा, राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए कहा कि संसाधनों के सीमित होने के बावजूद बीबीएमकेयू ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. आने वाले वर्षों में संसाधनों के बेहतर उपयोग और नये अवसरों के माध्यम से विश्वविद्यालय को और ऊंचाइयों तक ले जाने की योजना है. उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया है.

लड़कियों के लिए वरदान बना बीबीएमकेयू :

स्थापना दिवस पर आज होग कार्यक्रम :

बीबीएमकेयू के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को विवि परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले छात्र अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही कुलपति शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version