Dhanbad News : अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन देने की तिथि समाप्त

मंगलवार दोपहर तक प्राप्त हुए 36 हजार से अधिक आवेदन, संबद्ध कॉलेजों में 18 जुलाई तक आवेदन देने का मिला

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 9, 2025 1:13 AM
an image

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के 13 अंगीभूत और एक अल्पसंख्यक कॉलेज में संचालित यूजी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि मंगलवार रात 12 बजे समाप्त हो गयी. वहीं, विवि प्रशासन ने विश्वविद्यालय के अधीन धनबाद व बोकारो के 23 संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन देने की तिथि को 10 दिन बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय सोमवार को विवि एडमिशन सेल की बैठक में लिया गया. अब छात्र संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए 18 जुलाई तक आवेदन दे सकते हैं. यह निर्णय संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की कम संख्या को देखते हुए लिया गया है. विवि के सभी 23 संबद्ध कॉलेजों के लिए मंगलवार शाम तीन बजे तक केवल 8,038 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, 13 अंगीभूत और एक अल्पसंख्यक कॉलेज के लिए 24,067 आवेदन आये हैं. विवि के सभी कॉलेजों के लिए कुल 36,347 आवेदन आये हैं. इनमें 4,228 आवेदनों का शुल्क प्राप्त नहीं हुआ है. इस तरह पेड आवेदनों की संख्या 32,105 है.

पीके रॉय के लिए पांच हजार से अधिक आवेदन :

संबद्ध कॉलेजों में एसएस कॉलेज, चास के लिए सर्वाधिक आवेदन :

वहीं दूसरी ओर, संबद्ध कॉलेजों में अब तक सबसे अधिक आवेदन एसएस कॉलेज, चास के लिए 1,400 प्राप्त हुए हैं. धनबाद के संबद्ध कॉलेजों में सबसे अधिक आवेदन बीबीएम कॉलेज, बलियापुर के लिए आये हैं. इसके लिए 1,189 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सबसे कम आवेदन बोकारो थर्मल संध्याकालीन डिग्री कॉलेज के लिए केवल 19 प्राप्त हुए हैं. विवि के अधीन पांच संबद्ध कॉलेजों में 100 से कम आवेदन आये हैं. इन कॉलेजों में तैयब मेमोरियल इवनिंग कॉलेज, शमशुल हक मेमोरियल इवनिंग कॉलेज, जेएसएम कॉलेज, फुसरो, पीएनएम कॉलेज शामिल हैं. अब 10 अतिरिक्त दिन मिलने से इन कॉलेजों में आवेदनों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version