बीबीएमकेयू के अधीन 13 अंगीभूत और एक अल्पसंख्यक कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों की पहली मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी की जायेगी. यह निर्णय शनिवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विवि एडमिशन सेल की समीक्षा बैठक में लिया गया. सोमवार को सभी संबंधित कॉलेजों को मेरिट लिस्ट उपलब्ध करा दी जायेगी. साथ ही विश्वविद्यालय के पोर्टल पर भी सूची अपलोड कर दी जायेगी. चयनित विद्यार्थियों को अपने कॉलेजों में 15 से 28 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन कराकर नामांकन लेने का अवसर दिया जायेगा. नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक निर्धारित की गयी है. इसके बाद कॉलेजों को विषयवार रिक्त सीटों की सूची 30 जुलाई तक विवि एडमिशन सेल को भेजनी होगी. इस आधार पर तीन अगस्त 2025 को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. एसएस कॉलेज, चास में बढ़ाई जाएगी सीटें : एडमिशन सेल ने एसएस कॉलेज चास में कुछ विषयों में सीटें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इस कॉलेज में अब तक लगभग 1600 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें कई विषयों में सीटों की तुलना में कहीं अधिक आवेदन आये हैं. कॉलेज प्रशासन द्वारा सीट वृद्धि का अनुरोध किया गया था, इसे बैठक में स्वीकृति दे दी गयी. संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है, जबकि इन कॉलेजों की पहली मेरिट लिस्ट 21 जुलाई को जारी की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें

