Dhanbad News : बीबीएमकेयू में नामांकन के लिए कल जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

एडमिशन सेल की बैठक में निर्णय, 15 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 13, 2025 1:51 AM
an image

बीबीएमकेयू के अधीन 13 अंगीभूत और एक अल्पसंख्यक कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों की पहली मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी की जायेगी. यह निर्णय शनिवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विवि एडमिशन सेल की समीक्षा बैठक में लिया गया. सोमवार को सभी संबंधित कॉलेजों को मेरिट लिस्ट उपलब्ध करा दी जायेगी. साथ ही विश्वविद्यालय के पोर्टल पर भी सूची अपलोड कर दी जायेगी. चयनित विद्यार्थियों को अपने कॉलेजों में 15 से 28 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन कराकर नामांकन लेने का अवसर दिया जायेगा. नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक निर्धारित की गयी है. इसके बाद कॉलेजों को विषयवार रिक्त सीटों की सूची 30 जुलाई तक विवि एडमिशन सेल को भेजनी होगी. इस आधार पर तीन अगस्त 2025 को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. एसएस कॉलेज, चास में बढ़ाई जाएगी सीटें : एडमिशन सेल ने एसएस कॉलेज चास में कुछ विषयों में सीटें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इस कॉलेज में अब तक लगभग 1600 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें कई विषयों में सीटों की तुलना में कहीं अधिक आवेदन आये हैं. कॉलेज प्रशासन द्वारा सीट वृद्धि का अनुरोध किया गया था, इसे बैठक में स्वीकृति दे दी गयी. संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है, जबकि इन कॉलेजों की पहली मेरिट लिस्ट 21 जुलाई को जारी की जायेगी.

डिग्री कॉलेज टुंडी के लिए अभी नहीं खुलेगा पोर्टल :

बीए-एलएलबी में नामांकन के लिए अभी प्रतीक्षा :

बीए-एलएलबी कोर्स के लिए विश्वविद्यालय ने फिलहाल पोर्टल न खोलने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार की ओर से धनबाद व बोकारो के संबद्ध लॉ कॉलेजों को सत्र 2025-30 के लिए अभी तक संबद्धता प्रदान नहीं की गयी है. संबद्धता प्राप्त होने के बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बैठक में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पुष्पा कुमारी, एडमिशन सेल की चेयरपर्सन डॉ. नीलू कुमारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

धनबाद. भूमिहार महिला समाज की सदस्यों ने शनिवार को यूनियन क्लब में सावन महाेत्सव का आयोजन किया. महिलाओं ने सावन के गीताें पर जमकर ताल और सुर मिलाया. सदस्यों ने लजीज व्यंजन का भी आनंद उठाया. सावन महाेत्सव काे सफल बनाने में कुमारी रत्नाकर, जूही शर्मा, हनी शर्मा, नूतन सिंह, जूली चाैधरी, निशि सिंह का याेगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version