Dhanbad News: बीबीएमकेयू सिंडीकेट की बैठक आज, लिये जायेंगे कई निर्णय
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में बुधवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगी. इसमें परीक्षा नियंत्रक के सेवा विस्तार व नये रजिस्ट्रार की नियुक्ति की संपुष्टि पर विचार होगा.
By ASHOK KUMAR | June 18, 2025 1:38 AM
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में बुधवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगी. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अपराह्न ढाई बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में कई अहम निर्णय लिये जाएंगे. इसमें परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल को एक और कार्यकाल के लिए सेवा विस्तार देने पर विचार किया जायेगा. वहीं नये रजिस्ट्रार की नियुक्ति की संपुष्टि पर विचार होगा. बैठक में जेपीएससी की अनुशंसा पर डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) के वरीय वेतनमान का करियर एडवांसमेंट प्रन्नोति योजनांतर्गत व्याख्याता (वरीय वेतनमान) से व्याख्याता (प्रवर कोटि) के पद पर प्रोन्नति पर विचार होगा. साथ ही डॉ नर्मदेश्नवर झा (सेवानिवृत्त) के व्याख्याता (प्रवर कोटि) के पद पर प्रोन्नति संबंधी जेपीएससी की अनुशंसा पर विचार किया जायेगा. शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के वरीयता एवं वेतनमान निर्धारण संबंधी प्रस्तावों पर भी विचार किया जायेगा.
बीबीएमकेयू में आइक्यूएसी का पुनर्गठन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .