Dhanbad News: बीबीएमकेयू के परीक्षा नियंत्रक को मिला सेवा विस्तार

बीबीएमकेयू के सिंडिकेट की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें परीक्षा नियंत्रक को एक कार्यकाल का सेवा विस्तार, संविदा कर्मी का कार्यकाल बढ़ाने व जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर की नियुक्ति की मंजूरी समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

By ASHOK KUMAR | July 11, 2025 2:08 AM
an image

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की सिंडिकेट की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें परीक्षा नियंत्रक को एक कार्यकाल का सेवा विस्तार, संविदा कर्मी का कार्यकाल बढ़ाने व जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर की नियुक्ति की मंजूरी समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. कुलपति प्रो राम कुमार सिंह के मुताबिक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार बरनवाल को एक और कार्यकाल के लिए सेवा विस्तार देने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया. उनका कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा था. उनकी नियुक्ति के समय जारी पत्र में यह प्रावधान था कि सिंडिकेट चाहे तो उन्हें एक कार्यकाल के लिए सेवा विस्तार दे सकता है. इसी आधार पर यह निर्णय लिया गया.

संविदा कर्मी के सेवा विस्तार के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

वहीं नामांकन शाखा में कार्यरत संविदा कर्मी डबलू कुमार निषाद को एक वर्ष का सेवा विस्तार देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. साथ ही, रांची की एक आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से विश्वविद्यालय में एक जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर या असिस्टेंट प्रोग्रामर की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी है. बैठक में झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति और वेतन निर्धारण (पे फिक्सेशन) से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है. इसके अतिरिक्त सिंडिकेट के समक्ष प्रस्तुत अन्य प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गयी. अध्यक्षता कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने की. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, कुलसचिव डॉ राधानाथ त्रिपाठी, प्रॉक्टर डॉ. कौशल कुमार, प्राचार्य सिंदरी कॉलेज डॉ केके पाठक, प्राचार्य कतरास कॉलेज डॉ. बीरेंद्र कुमार, बांग्ला विभागाध्यक्ष डॉ मानस आचार्य, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ शीतल समेत राज्यपाल नामित सदस्य व कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार (बाह्य सदस्य) उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version