Dhanbad News : बीबीएमकेयू का दूसरा दीक्षांत समारोह 19 जुलाई को, राष्ट्रपति हो सकती हैं मुख्य अतिथि

तिथि तय होते ही विश्वविद्यालय ने तैयारियों को दी गति

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 11, 2025 1:52 AM
an image

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) का दूसरा दीक्षांत समारोह 19 जुलाई को आयोजित किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को आयोजित विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिया गया. समारोह में राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की संभावना है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन राजभवन से संपर्क में है. हालांकि मुख्य अतिथि की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने की. दीक्षांत समारोह में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) के तीन-तीन सत्रों के छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इसके अलावा यूजी वोकेशनल, यूजी जनरल, एलएलबी के चार, बीएड के तीन, एमएड के तीन, एमबीबीएस के तीन, बीएससी नर्सिंग के एक और बीए-एलएलबी के एक सत्र के छात्रों को भी डिग्री दी जाएगी. समारोह में लगभग एक लाख छात्रों को डिग्री देने की संभावना है.

10 पाठ्यक्रमों के 90 से अधिक टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल

सभी गोल्ड मेडलिस्ट होंगे आमंत्रित :

पहली बार पीएचडी शोधार्थियों को भी मिलेगी डिग्री :

इस बार दीक्षांत समारोह में पहली बार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले शोधार्थियों को भी उपाधि प्रदान की जाएगी. इनके लिए अलग से पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है. आयोजन को लेकर 25 समितियां गठित की गयी हैं. इनमें व्यवस्था, प्रबंधन, संचालन, सुरक्षा आदि से संबंधित समितियां शामिल हैं. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ. पुष्पा कुमारी, प्रॉक्टर डॉ कौशल कुमार, सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी, आरएस मोर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version