बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) का दूसरा दीक्षांत समारोह 19 जुलाई को आयोजित किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को आयोजित विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिया गया. समारोह में राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की संभावना है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन राजभवन से संपर्क में है. हालांकि मुख्य अतिथि की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने की. दीक्षांत समारोह में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) के तीन-तीन सत्रों के छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इसके अलावा यूजी वोकेशनल, यूजी जनरल, एलएलबी के चार, बीएड के तीन, एमएड के तीन, एमबीबीएस के तीन, बीएससी नर्सिंग के एक और बीए-एलएलबी के एक सत्र के छात्रों को भी डिग्री दी जाएगी. समारोह में लगभग एक लाख छात्रों को डिग्री देने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें