Dhanbad News: बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्रॉफी में बीसीसीएल व जिला प्रशासन फाइनल में

टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में रविवार को खेले गये बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्रॉफी के मैच में बीसीसीएल व जिला प्रशासन की टीम फाइनल में पहुंची है.

By ASHOK KUMAR | April 14, 2025 12:58 AM
feature

धनबाद.

बीसीसीएल और जिला प्रशासन की टीम बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गयी है. धनबाद क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रविवार को बीसीसीएल ने आइआइटी आइएसएम को 64 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनायी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जिला प्रशासन ने मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनायी.

फाइनल में पहुंचा बीसीसीएल

टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीसीएल ने निर्धारित बीस ओवरों में सात विकेट पर 169 रन बनाये. सिद्धार्थ सुमन ने 64 रन, इंद्रजीत कुमार ने 39 और शिवराम कुमार 18 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 50 रनों की अविजित साझेदारी की. आइआइटी आइएसएम के लिए हेमंत मिश्रा ने 25 रन पर दो विकेट लिये. सुप्रभात मंडल, रिषभ मिलन पांडेय, महेश व शिवराम को एक-एक विकेट मिला. बाद में आइआइटी आइएसएम की टीम 18.3 ओवर में 105 रन पर आउट हो गई. रिषभ मिलन पांडेय ने 16, अनिर्बन घोषाल ने 16, शिवराम ने 14, महेश ने अविजित 12 रन बनाये. बीसीसीएल के सिद्धार्थ ने 20, मुकेश कुमार ने 24, इंद्रजीत कुमार ने नौ और शिवराम कुमार ने 19 रन देकर दो-दो विकेट लिए. सिद्धार्थ सुमन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्हें यह पुरस्कार धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मो. इकबाल ने दिया.

एसएसपी की गेंदबाजी के सामने ढेरा हुआ एमपीएल को हराया

दूसरे सेमीफाइनल में जिला प्रशासन के विरुद्ध एमपीएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. पारी के बीच बारिश हुई तो मैच 18 ओवर तक सीमित कर दिया. इसमें एमपीएल ने सात विकेट पर 100 रन बनाये. रूपेश कुमार सिंह ने 21, भानु प्रताप सिंह ने 19, नंदकिशोर महतो ने अविजित 12 और अमित कुमार सिंह ने 10 रन बनाये. जिला प्रशासन की ओर से एसएसपी एचपी जनार्दनन ने 19 रन पर चार और पिंटू मुखर्जी ने 17 पर दो विकेट लिये. बाद में जिला प्रशासन ने 14.2 ओवर में पांच विकेट पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया. दीपक बहादुर ने 39 रन बनाये, वे अंत तक आउट नहीं हुए. नौशाद आलम ने 22, मुकेश कुमार ने 15 और आशुतोष भारती ने 12 रन बनाये. प्लेयर आफ द मैच एचपी जनार्दनन को चुना गया. उन्हें यह पुरस्कार जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version