बीसीसीएल के पीबी एरिया में स्थित केंदुआडीह कोलियरी में खनन कार्य के लिए मेसर्स टीबीइपीएल-एनएसआइपीएल (जेवी) को 849.25 करोड़ रुपये की परियोजना सौंपी गयी है. इस परियोजना में 294.30 लाख क्यूबिक मीटर इन-सीटू ओवरबर्डन (ओबी), 116.40 लाख क्यूबिक मीटर डंप लूज ओबी हटाना व 20.20 लाख मीट्रिक टन कोयला तथा 21.66 लाख मीट्रिक टन झामा कोयला निष्कर्षण एवं परिवहन शामिल है. कार्य अवधि 2190 दिनों की होगी और यह निविदा की शर्तों के अनुसार जीएसटी व अन्य निर्धारित दरों पर आधारित है. इधर मेसर्स टीबीइपीएल-एनएसआइपीएल (जेवी) को 5.99 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस सिक्योरिटी जमा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि औपचारिक कार्य आदेश जारी किया जा सके. एलओए (लेटर ऑफ एक्सपेप्टेंश) जारी होने के सात दिनों के भीतर राशि जमा करने को कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें