Dhanbad News : टुंडू पंचायत के बरमसिया मौजा वन क्षेत्र में बीसीसीएल बरोरा एरिया द्वारा कोयला उत्खनन के लिए ग्रामीणों से अनापत्ति लेने की प्रक्रिया को लेकर ग्राम सभा हुई. यह कार्यक्रम अंचल अधिकारी बाघमारा के निर्देश पर किया गया. आमसभा में बीसीसीएल ने वन भूमि पर जनता से राय ली. ग्रामीणों ने एकमत होकर इसका विरोध किया. ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर जबरन उत्खनन करने, स्थानीय रैयतों पर फर्जी केस करवाने, वर्षों से लंबित नियोजन और मुआवजा न देने जैसे गंभीर आरोप लगाये. इन मुद्दों पर प्रबंधन की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद ग्रामीणों ने वन भूमि को अपना रोजगार का साधन बताया. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व की आमसभा में भी दर्जनों ग्रामीणों ने वन भूमि दावे से जुड़े आवेदन दिये थे. लेकिन उसका समाधान आज तक नहीं हो सका. बरोरा जीएम पीयूष किशोर ने राष्ट्रहित में ग्रामीणों से वन विभाग की जमीन को अधिग्रहण करने से आपत्ति नहीं करने का आग्रह किया. लेकिन ग्रामीणों ने ठुकरा दिया. मौके पर मुखिया विनोद नापित, महाप्रबंधक पीयूष कुमार, अंचल निरीक्षक विनोद सिन्हा, हल्का कर्मचारी राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें