बीसीसीएल में उत्पादन के साथ कोयला डिस्पैच पूरी तरह से प्रभावित है. आलम यह है कि कंपनी 33 रैक के लक्ष्य के मुकाबले महज 11 रैक कोयला डिस्पैच कर पा रही है. इससे कंपनी को हर दिन करीब 25 करोड़ रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हो रहा है. सूचना के बीसीसीएल के लोदना व बस्ताकोला एरिया में कोयले का डिस्पैच सर्वाधिक प्रभावित है. यहां पिछले दो-तीन दिनों से कोयले का डिस्पैच शून्य है. इसके आलाव कुसुंडा, गोविंदपुर, ब्लॉक-टू व बरोरा एरिया में सर्वाधिक कोयला डिस्पैच प्रभावित है.
संबंधित खबर
और खबरें