Dhanbad News : भारत में कोकिंग कोल आपूर्ति की रीढ़ है बीसीसीएल : सीएमडी

स्टील सेक्टर के उपभोक्ताओं के साथ विशेष परिचर्चा में बोले सीएमडी समीरन दत्ता, कंज्यूमर मीट में स्टील इंडस्ट्री से जुड़े 25 से ज्यादा हितधारकों व उपभोक्ताओं ने लिया भाग

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 13, 2025 12:57 AM
feature

देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी बीसीसीएल ने सोमवार को धनबाद के वेडलॉक ग्रीन्स होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में स्टील उद्योग के प्रमुख हितधारकों व उपभोक्ताओं के साथ उच्चस्तरीय बैठक सह कार्यशाला आयोजित की. इसमें स्टील इंडस्ट्री से जुड़े 25 से ज्यादा हितधारकों व उपभोक्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने की. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल भारत की कोकिंग कोल आपूर्ति की रीढ़ है, जो गुणवत्ता प्रदान करने, पारदर्शिता को सक्षम करने और राष्ट्र के ऊर्जा और औद्योगिक लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए नवाचार को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है. हमें प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण, घरेलू उद्योगों को सशक्त बनाने और आयात निर्भरता को कम करने के साथ अपने प्रयासों को संरेखित करने पर गर्व है. कोयला उद्योग महत्वपूर्ण तकनीकी परिवर्तन की कगार पर है. बीसीसीएल में हमारा रणनीतिक ध्यान तेजी से इस्पात क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने की ओर निर्देशित है. ऐसे में हमारा उद्देश्य कोयला व इस्पात क्षेत्रों के बीच पारस्परिक सहयोग का सुदृढ़ीकरण व आत्मनिर्भर भारत के तहत आयात प्रतिस्थापन तथा व्यापार सुगमता को बढ़ावा देना है. सीएमडी श्री दत्ता ने कहा यह संवादात्मक सत्र इस्पात उद्योग के साथ स्थायी साझेदारी बनाने के लिए बीसीसीएल की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत बीसीसीएल के सीएमडी श्री दत्ता ने कोल इंडिया के निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी व कंपनी के निदेशक मंडल के साथ दीप प्रज्जवलित कर की. मौके पर बीसीसीएल के निदेशक (एचआर) एमके रमैया, डीएफ आरके सहाय, निदेशक तकनीकी (परिचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एमके अग्रवाल, जीएम (सेल्स एंड मार्केटिंग) हितेश वर्मा समेत बड़ी संख्या में बीसीसीएल के अधिकारी के अलावा स्टील इंडस्ट्री से जुड़े हितधारक व उपभोक्ता उपस्थित थे.

लिंकेज नीति के उदारीकरण के बारे में दी गयी जानकारी :

ट्रांच-8 कोकिंग कोल लिंकेज नीलामी पर हुई विस्तृत चर्चा :

परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है कोयला क्षेत्र :

विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित कोल इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग) मुकेश चौधरी ने कहां कि भारत में कोयला क्षेत्र एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. आत्मनिर्भर भारत का सार स्वदेशी उत्पादन के माध्यम से हमारी घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने में निहित है. बीसीसीएल में रणनीतिक जोर बिजली क्षेत्र से इस्पात क्षेत्र की ओर स्थानांतरित हो रहा है. अकेले चालू वित्त वर्ष में 24 लाख टन से अधिक कोकिंग कोयला विशेष रूप से इस्पात उपभोक्ताओं को पेश किया गया है. पारदर्शिता और निष्पक्षता हमारे विपणन कार्यों के मूल में है. हमारी ऑनलाइन रिफंड प्रणाली को पूरी तरह से सुव्यवस्थित किया गया है. हमारा अंतिम उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनकी कोयला आवश्यकताओं को सहजता से प्राप्त करने और प्रबंधित करने में सक्षम बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version