कोयला व खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे रविवार को धनबाद पहुंचे. यहां कोयला नगर स्थित बीसीसीएल गेस्ट हाउस में सीएमडी समीरन दत्ता व निदेशक मंडल ने उनका स्वागत किया. इसके पश्चात कोयला व खान राज्य मंत्री ने कोयला भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें बीसीसीएल के सीएमडी व निदेशक मंडल के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. मंत्री ने कहा कि देश को कोकिंग कोल की आवश्यकता है. बीसीसीएल के पास कोकिंग कोल का भंडार है. ऐसे में बीसीसीएल वाशरी पर विशेष फोकस करे. वाश्ड कोल का उत्पादन बढ़ाये. अधिक से अधिक कोयला वाशरी को दें, ताकि कोकिंग कोल के उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ आयात शून्य हो सके. बैठक के दौरान मंत्री श्री दुबे ने गत वित्तीय वर्ष के प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने कंपनी की उपलब्धियों, उत्पादन के आंकड़ों, सुरक्षा मानकों और गतिविधियों का विश्लेषण किया. इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना और भविष्य की रणनीतिक पहलों का भी निरीक्षण किया. मंत्री ने बीसीसीएल के समर्पण और उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में सशक्त बनाने में बीसीसीएल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता व राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया.
संबंधित खबर
और खबरें