Dhanbad News: बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी में कार्यरत डंपर ऑपरेटर सुरेश महतो ( 59 ) की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान रांची के एक अस्पताल में हो गयी. वह डुमरा बस्ती का रहने वाला था. एक जुलाई को वह ड्यूटी के दौरान बीमार पड़ गया था. डुमरा रीजनल अस्पताल से उसे रेफर किया गया था. रांची अस्पताल से शव लाकर परिजन जीएम कार्यालय पहुंचे और मृतक के आश्रित पुत्र को प्रोविजनल नियोजन की मांग की. इसको लेकर धरना भी दिया. प्रबंधन द्वारा नियोजन देने में असमर्थता जताने पर यूनियन प्रतिनिधियों ने चक्का जाम का प्रयास किया. फिर विधायक शत्रुघ्न महतो के हस्तक्षेप पर जीएम पीयूष किशोर ने नियोजन देने पर सहमति जतायी. इसके बाद पीओ काजल सरकार, एपीएम अभिराज शेखर, मैनेजर पंचम पांडेय, कार्मिक प्रबंधक (प्रशासन ) हेमंत कुमार हेना, सहायक प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. मृतक की पत्नी पार्वती देवी के आग्रह पर उनके बड़े पुत्र अरविंद कुमार को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र विधायक द्वारा दिया गया. उसके बाद परिजन शव को उठाकर दाह संस्कार के लिए घर ले गये. मौके पर जेके झा, गोपाल मिश्रा, संतोष गोराईं, मंगल हेम्ब्रम, देवानंद राजभर, जगदीश रवानी, बिरंची शर्मा, आनंद महतो आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें